हरियाणा सोर जल पुम्पिंग प्रणाली योजना 2025

हरियाणा सोर जल पुम्पिंग प्रणाली योजना

 

हरियाणा सोर जल

पुम्पिंग प्रणाली योजना 2025 – के बारे में जानकारी –

 

Haryana Solar Water Pumping System Yojana: हरियाणा व  केंद्र सरकार लगातार सौर ऊर्जा में विकास को लेकर समय समय पर अनेक प्रकार  स्कीम  लेकर आती रहती हें । इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने किसान के विकास के लिए एक नयी योजना चालू की हे

इस योजना में जो भी किसान अपने खेत में नये सोलर लगवाना के लिये इछुक हें  वो हरियाणा में सरल पोर्टल से केंदर सरकार की पी ऍम योजना के अन्तेर्गत इस योजना का आवदेन कर सकते है इस योजना में किसानो को 75%  छुट दी जा रही हे । इस योजना के नोटिफिकेशन जारी हो चुके हें । किसान 8 अप्रैल 2025 से लेकर 21 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस योजना के अन्तेर्गत किसानो को केवल कुल लागत का केवल 25 फ़ीसदी ही किस को भरना होगा।

 

हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष  2025-2026 के लिए इस योजना की मांग की हें । योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को हरियाणा सरकार की सभी नियमो का पालन करना होगा । किसी भी समय जांच में गलत जानकरी पाए जाने पर सरकार के दवारा क़ानूनी कारिवाही की जायगी। इस स्कीम से फायदा

सरकार को भी होगा और किसानो को भी फायदा होगा। इस योजना के अनुसार किसानो को बिजली बिल भरने की जरूरत नहीं हें।

 

इस योजना का  मुख्य उद्देश्य यह हें की हरियाणा के वातावरण में  कम से कम प्रदूषण हो और  नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देना है। योजना से जुडी सभी जानकारी निचे दी गयी हें । इस योजना में किसान  3 हॉर्स पॉवर ले लेकर 10 हॉर्स पॉवर तक का सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम प्राप्त  कर सकते हें

ज्यादा जानकारी के लिए आप पीएम कुसुम योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।

 

विभाग का नाम Department of New & Renewable Energy, Haryana
पात्र योजनाकिसान 
योजना का नाम Solor Water Pumping Systems 2025-2026
योजना का लाभसम्पूर्ण हरियाणा में
आवेदन प्रारंभ तिथि08/04/2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि21/04/2025
किस तरह आवेदन करेआनलाईन
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटHereda.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. आवेदन प्रारंभ तिथि:                       08/04/2025
  2. आवेदन करने की अंतिम तिथि:           21/04/2025

योजना के लिए आवेदन शुल्क

  1. सामान्य वर्ग के किसान  के लिए कोई शुल्क नहीं हें ।
  2. BCA / BCB/ PWUS / SC / PH/  महिला उम्मीदवार के लिए  भी कोई शुल्क नहीं हें ।
  3. फॉर्म भरने  पर किसी भी तरह की कोई फीस नहीं हें ।

आयु सीमा

  1.  किसानो की लिए  फॉर्म भरने  की कोई आयु सीमा नहीं है।

आवदेन करने की लिए सभी  दस्तावेज़

  1. परिवार पहचान पत्र (Family ID)
  2. आवेदक का आधार कार्ड।
  3. बैंक खाते की कॉपी ।
  4. स्व-घोषणा पत्र ।
  5. जमाबन्दी 

योजना की शर्ते 

  1. परिवार पहचान पत्र (Family ID) के नाम पर सोलर का कनैक्शन नहीं होना चाहिये।
  2. आवेदक के नाम पर पहले से कोई बिजली पंप आधारित नहीं होना चाहिये।
  3. परिवार के लिए कोई आय  सीमा भी नहीं रखी गयी है।
  4. आवेदक के नाम पर ही कृषि भूमि की जमाबन्दी होनी चाहिये।

योजना का लाभ केसे ले 

ऑनलाइन आवेदन saralharyana करके आप योजना का लाभ ले सकते है।

योजना का आवेदन कैसे करें

  1. पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाकर फॉर्म भरे।
  2. यदि आपके पास परिवार पहचान पत्र (Family ID) नहीं हें हो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  3. आवेदक अपनी   फैमली आईडी डालकर मैम्बर आईडी चुनने के बाद ओ.टी.पी. से सत्यापित करे।
  4. आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार सोलर पम्प की क्षमता का चयन करना है।
  5. आवेदक अपनी पसंद  के अनुसार केवल एक कम्पनी का चयन आप कर सकता हें।
  6. फार्म जमा होने के बाद पको एक चालान प्राप्त होगा  जिसमें लाभार्थी को हिस्सा जमा करने के लिए एक virtual account नम्बर लिखा होगा।
  7. इसके बाद आवेदक का हिस्सा  virtual account में NEFT/RTGS बैंक में जाकर जमा करवाना होगा।
  8. आवेदक हिस्सा जमा करने के बाद वापिस पोर्टल पर जा कर  जो रूपए आप ने जमा किये हें उस का प्रूफ उपलोड करना होगा ।
  9. इसके बाद आवेदक रसीद का प्रिंट  लें।

आपके आवेदन की वेरिफिकेशन की जाएगी उसके बाद सही जानकारी पाए जाने के बाद आपको इस योजने का लाभ मिल जायगा। विभाग के द्वारा  पात्र लोगो की लिस्ट जारी की जाएगी।

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Latest Job

Admit Card

Latest Results

Admission

Other Links