Mukhyamantri Awash Yojana 2023 Apply Online in haryana

Mukhymantri Awas Yojana 2023 in haryana From Online- हरियाणा सरकार ने एक नई योजना लागु की है जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पकके मकान देगी मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम से एक पोर्टल लांच किया है. जिसके लिए आप शहर निवासियों को इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा . आवेदन की शरुवात 13 सितम्बर 2023 को हो चुकी है व् आवेदन की अंतिम दिनांक  19 अक्टूबर 2023 दी गई है . इसके बाद आप आवेदन नही कर सकते. आवेदन के लिए निचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते है . और आवेदन के बारे में सारी जानकारी निचे दी गई है . 1

योजना का नाम – मुख्यमंत्री आवास योजना २०२३

अवलोकन और शर्ते –

  1. आवेदक का परिवार पहचान पत्र बना होना चाहिये
  2. परिवार पहचान पत्र में सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम वेरीफाई होनी चाहिये
  3. आवेदन करने के बाद आवेदक का सर्वे किया जायेगा , इसके बाद ही उसे आवास दिया जायेगा.
  4. आवेदक, आवेदन करते समय अपनी सारी जानकारी अच्छे से जाँच ले जैसे की आवेदक का माता , पिता का नाम , जन्म दिनांक , सालाना आय.
  5. जब आप आवेदन ऑनलाइन करेगे , आपने जो नंबर अपने परिवार पहचान पत्र में दिया है उस पर OTP जायेगा, इसीलिए वो मोबइल साथ लाना जरूरी है

आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज –

  1. परिवार पहचान पत्र ( सालाना आय 1.80 से कम )
  2. बी.पी.एल. राशन कार्ड अगर आप पर हो तो
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. बैंक कॉपी

आवेदन कैसे करे –

इच्छुक एव योग्य उमीदवार दिनांक 13.09.2023 से 19.10.2023 तक आप निचे दिये गये लिंक पर जा कर आवेदन कर सकते है . फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट संबंधित विभाग में भेजना होगा.

  1. आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज पुरे कर ले
  2. निचे दिये गये लिंक पर जाकर अपनी जानकारी भरे
  3. डाक्यूमेंट्स उपलोड करे .
  4. फीस का भुगतान करे .
  5. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करे

आवयश्क लिंक

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Latest Job

Admit Card

Latest Results

Admission

Other Links